छत्तीसगढ़ : बुरगुम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

Last Updated 18 Mar 2017 05:27:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर गश्त पर निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. पुलिस ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं.


छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर (फाइल फोटो)

अरणपुर थाने के प्रधान आरक्षक शंकरनाथ ध्रुव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

ध्रुव ने कहा, "छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन मौके से सिर्फ पांच नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में तीन जवान (एक एएसआई और दो आरक्षक) घायल हो गए हैं. उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. मुठभेड़ जारी है."

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों से एक एके-47 और दो एसएलआर बरामद हुए हैं.

ध्रुव के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक, कमलोचन कश्यप अरणपुर में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

 

आईएएनएस/वीएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment