छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो साल के हाथी की मौत

Last Updated 01 Jul 2016 12:42:28 PM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.


(फाइल फोटो)

ताजा मामला तमोर पिंगला अभ्यारण का है जहां गुरूवार को लगभग दो वर्ष के हाथी के बच्चे का शव मिला है, मौत की वजह जहर बताई जा रही है.

वहीं डाक्टर सांप के काटने से मौत की आशंका जता रहे हैं.

फिलहाल मृत हाथी का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

लेकिन यदि तमोर पिंगला की बात करें तो पिछले एक हप्ते में यह हाथी की मौत का दूसरा और जिले की तीसरा मामला है.

इसकी वजह जिले में जानवरों के अंगो की तस्करी करने वाले गिरोह की शंका जताई जा रही है. फिलहाल वन विभाग इस मामले की जांच कर रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment