छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में चार जवान घायल

Last Updated 27 May 2015 04:38:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के हमले में चार जवान जख्मी हो गए हैं. हमले में गंभीर रूप से घायल दो जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे बासिन बेस कैम्प पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया.

नक्सलियों ने फायरिंग के साथ 10 से 15 हथगोले फेंके, जिनके विस्फोट से कैम्प इलाके की संचार सुविधाएं ध्वस्त हो गयीं. एकाएक हुए हमले के बाद कैम्प में मौजूद जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की. तीन घंटे तक दोनों ओर से हुई रूक-रूककर गोलीबारी के बाद नक्सली दिन निकलने से पूर्व अंधेरे में भाग खड़े हुए.

वारदात की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि नक्सली फायरिंग से छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल दसवीं बटालियन के दो जवान विजय चंद्रा और मनमोहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है.

इधर हमले में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के दो जवान भी सामान्य रूप से जख्मी हो गए हैं. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment