छत्तीसगढ़ के 13 निजी अस्पतालों पर सरकार ने की कार्रवाई

Last Updated 21 May 2015 03:10:15 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले मरीजों को कथित तौर पर उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में असफल रहने पर राज्य के 13 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की है.


(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा निदेशक आर प्रसन्ना ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक में बुधवार को इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

दुर्ग जिले के तीन अस्पतालों-सूरज नर्सिंग होम, सहयोग अस्पताल, प्रज्ञा अस्पताल के पंजीकरण को इन योजनाओं के लिए रद्द कर दिया गया है.

वहीं रायपुर जिले के आरोग्य अस्पताल और राजनंदगांव जिले के पारख नर्सिंग होम और राजनंदगांव मेडिसिटी अस्पताल के पंजीकरण को इस योजना के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सात अन्य अस्पतालों के नोटिस जारी किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment