छत्तीसगढ़: तीन साल में लगभग एक लाख मजदूरों ने किया पलायन

Last Updated 26 Mar 2015 03:36:12 PM IST

छत्तीसगढ़ से पिछले तीन सालों में लगभग एक लाख लोगों ने बेहतर आजिविका के साधन के लिए पलायन किया है.


छत्तीसगढ़ विधानसभा (फाइल फोटो)

विधानसभा में बुधवार को विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव के सवाल के जवाब में राजस्व विभाग के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2012 से 2015 तक 95924 लोगों ने राज्य से पलायन किया है.           

उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर ऐसे मजदूर हैं जिन्होंने जो ज्यादा वेतन के कारण दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में 22149 मजदूरों ने, वर्ष 2013-14 में 27830 मजदूरों ने और वर्ष 2014-15 में 45945 मजदूरों ने छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में पलायन किया है.

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2015 के मध्य राज्य के जांजगीर चांपा जिले से 29190 मजदूरों ने, बलौदाबाजार जिले से 23005 मजदूरों ने, महासमुंद जिले से 16378 मजदूरों ने, बेमेतरा जिले से 10180 मजदूरों ने, राजनांदगांव जिले से 9419 मजदूरों ने, मुंगेली जिले से 6346 मजदूरों ने, रायगढ जिले से 625 मजदूरों ने, बिलासपुर जिले से 456 मजदूरों ने, बालोद जिले से 145 मजदूरों ने, जशपुर जिले से 118 मजदूरों ने तथा कोरबा जिले से 62 मजदूरों ने पलायन किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment