छत्तीसगढ़ एटीसी राइस मिल में छापा: हजारों बोरा चावल जप्त

Last Updated 04 Mar 2015 04:04:18 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बुधवार को खाद्य विभाग के दल ने मोहारा स्थित एटीसी राइस प्रोडक्ट मिल में छापा मार कार्रवाई की.


एटीसी राइस मिल में छापा (फाइल फोटो)

एटीसी राइस प्रोडक्ट के संचालक द्वारा 2013-14 के धान का उठाव कर अभी तक चावल जमा नहीं किया गया है जिसके चलते ये कार्रवाई हुई है.

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्म ने वर्ष 2013-14 में कस्टम मिलिंग हेतु एक लाख 8 हजार क्विंटल धान का अनुबंध किया गया जिसके विरूद्ध 71900 क्विंटल धान का उठाव इनके द्वारा किया.

उठाए गए धान के बदले कुल 48173 क्विंटल चावल जमा करना था लेकिन फर्म द्वारा केवल 33210 क्विंटल चावल जमा किया है.

जांच के समय भौतिक सत्यापन में मिल परिसर में चावल 1890 क्विंटल, धान 4300 क्विंटल और कनकी 300 क्विंटल पाया गया. इस प्रकार फर्म के पास उठाए गए धान में से कुल 15212 क्विंटल धान कम पाया गया जिसकी कीमत दो करोड़ 12 लाख 96 हजार 800 रूपए आंकी गई.

फर्म के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत छत्तीसगढ़ चावल उपाप्ति (उद्ग्रहण) आदेश 2007 की शर्तों का उल्लंघन करने पर भागीदार सदस्य हरीश अग्रवाल से अनाज जप्त कर प्रकरण निर्मित कर कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment