छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी हर हफ्ते लेंगे बच्चों की क्लास

Last Updated 30 Sep 2014 04:15:17 PM IST

छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों के अलावा अब हर सप्ताह बच्चों को पढ़ायेंगे.




(फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर सप्ताह एक आईएएस अधिकारी को बच्चों को कम से कम एक पीरियड पढ़ाने का निर्देश दिया है.

डॉ. सिंह ने आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में सोमवार को यह निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य सचिव विवेक ढांड भी बच्चों की क्लास लेंगे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रयास विद्यालय में सप्ताह के अतिथि शिक्षक की भूमिका निभाएंगे.

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नक्सल पीड़ित जिलों के हायर सेकेण्डरी के बच्चों के लिए रायपुर में वर्ष 2010 से प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. वर्तमान में इस विद्यालय में 266 विद्यार्थी यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बैठक में राजधानी रायपुर में आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान खोलने की सहमति भी प्रदान की. नया रायपुर के मुक्तांगन परिसर में दस एकड़ भूमि में इसका निर्माण किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment