छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने तीन वाहनों को फूंका

Last Updated 26 Aug 2014 04:30:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीती रात नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया.


(फाइल फोटो)

नक्सलियों ने यहां सुकमा जिले में पुलिस बल के लिए परिवहन किया जा रहा राशन लूट लिया तो वहीं दंतेवाड़ा में लौह अयस्क के उत्खनन में संलग्न टाटा उद्योग समूह के तीन वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी बचेली में टाटा उद्योग समूह को निक्षेप क्रमांक 2 और 3 में लौह उत्खनन का काम दिया गया है. उत्खनन के लिए टाटा समूह द्वारा सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा था. मध्य रात्रि में राजा बंगले स्थित निर्माण स्थल पर लगभग दो दर्जन वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया.

नक्सलियों ने कार्य स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को धमकी देकर भगा दिया और वहां खड़े तीन वाहन एक ट्रक एक पोकलेंड और एक ट्रैक्टर ड्रिल का डीजल टैंक फोड़कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. आगजनी में सभी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

एक अन्य वारदात में नक्सलियों ने सुकमा जिले में दोरनापाल से चिंतलनार सुरक्षा बल और पुलिस कर्मियों के लिए ले जायी जा रही राशन सामग्री लूट ली. राशन लूटने के बाद नक्सलियों ने पिकअप वाहन के चालक परिचालक को छोड़ दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment