Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव फिर बने पिता, लालू परिवार में गूंजी किलकारी; वीडियो कॉल कर दादा ने ‘जूनियर टूटू’ पर लुटाया प्यार

Last Updated 27 May 2025 11:26:50 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के घर में किलकारी गूंजी है। लालू दूसरी बार दादा बन गए हैं। उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खबर से लालू परिवार में खुशी की लहर है। सब लोग नन्हें मेहमान का स्वागत कर रहे हैं।
 

इसकी जानकारी आज यानी मंगलवार को 'एक्स' और फेसबुक पर खुद तेजस्वी यादव ने साझा की है। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं. जय हनुमान! 


तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज हमारे परिवार के घर - आंगन में नए नन्हे सदस्य ‘बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी’ पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूं ही खुशियां आती रहें और माता एवं पिता का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे .. माता-पिता को विशेष बधाई।’’


 
वहीं राजद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी बधाई संदेश दिया गया। पार्टी ने लिखा, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!

बता दें कि बच्चे का जन्म कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ है। तेजस्वी यादव का यह दूसरा बच्चा है। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इससे पहले 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था, उसका नाम कात्यायनी है। साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से शादी की थी।

लालू परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे। तेजस्वी नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रहे हैं और फिलहाल बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं।
 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment