IAS Brajesh Mahrotra : ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के नए मुख्य सचिव

Last Updated 03 Mar 2024 09:24:32 AM IST

बिहार सरकार ने वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी।


IAS Brajesh Mahrotra

ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे।

इससे पहले मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया था। उसके बाद ब्रजेश मेहरोत्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।

प्रसाद अगले आदेश तक अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पर्षद और अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। यह अधिसूचना चार मार्च से प्रभावी होगी।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment