BJP ने राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को खत्म किया: राजनाथ सिंह

Last Updated 29 Feb 2024 10:16:07 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए समर्थन मांगते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करके भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को समाप्त कर दिया है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने मोदी सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की।

सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के समय में, केवल एक ही परिवार को सभी सम्मान मिलते थे। हमारे प्रधानमंत्री ने पीवी नरसिम्हा राव जी को भी भारत रत्न दिया, जो कांग्रेस नेता थे। हमने उनके योगदान का सम्मानित किया।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुझे नियमित रूप से याद दिलाते थे कि मुझे इस बात का अत्यधिक ध्यान रखना चाहिए कि घोषणापत्र में जो भी वादे करते है, उनमें से कोई भी ऐसा न हो जिसे हम पूरा न कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2019 में मोदी ने यही बात कही थी। आप दोनों घोषणापत्र उठाकर खुद देख सकते हैं कि हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया या नहीं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘1951 से जब हम जनसंघ के रूप में काम कर रहे थे तब से हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात करते थे। हमने जो कहा वह किया। हमने कहा कि हम तीन तलाक को खत्म कर देंगे, हमने ऐसा किया।’’

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा द्वारा किये गये आंदोलन का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था, तब मैंने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार सेवकों के एक समूह का नेतृत्व किया था। इस आंदोलन के लिए मुझे जेल भी जाना पड़ा। आज अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।’’ सिंह ने कहा कि भाजपा 1984 से ही कहती रही है कि जब भी मौका मिलेगा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष यह दावा करके हमारा मजाक उड़ाता था कि हम मंदिर बनाएंगे लेकिन हम तारीख नहीं बताएंगे। अब हर कोई 22 जनवरी की तारीख जानता है।’’

भाषा
दरभंगा (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment