RJD नेता तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल

Last Updated 27 Feb 2024 12:11:47 PM IST

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के जनविश्वास यात्रा (Janvishwas Yatra) के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई।


तेजस्वी यादव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था।

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी चोट आई है।

दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है।

यह हादसा पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग पर एक निजी विवाह भवन के समीप हुआ।

भाषा
पूर्णिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment