Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मार, पटना में 8वीं तक स्कूल बंद

Last Updated 13 Jan 2024 12:50:30 PM IST

राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाओं ने पूरे राज्य को कंपकंपाना शुरू कर दिया है।


बिहार के गया का शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि सर्द पछुआ हवा चलने की वजह से राज्य में अगले दो दिन तक सुबह कोहरा बना रहेगा और कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रहेगी। साेमवार 15 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में भी परेशानी हो रही है।

ठंड के मद्देनजर, पटना सहित कई जिलों में स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई हैं। दूसरी ओर नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से 3.30 के बीच चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment