प्रशांत किशोर भाजपा में लौटने को 'प्रचार के लिए बोलते रहते हैं' : नीतीश

Last Updated 21 Oct 2022 04:29:19 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उनके फिर से भाजपा के साथ जाने के बयान पर कहा कि प्रचार पाने के लिए वे ऐसा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर

पत्रकारों से शुक्रवार को चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो कहा कि कृपया मुझसे उनके बारे में कुछ न पूछें। वह बोलते ही रहते हैं।

बाद में मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि वह खुद के प्रचार के लिए बोलते हैं, और अपनी इच्छा से कुछ भी बोल सकते हैं, हमें परवाह नहीं।

उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि एक वक्त था, जब मैं उनका काफी सम्मान करता था, लेकिन अब मैं नहीं जानता, उनके दिमाग में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे युवा हैं, कुछ न कुछ कहेंगे ही।

उल्लेखनीय है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा किया था कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। भाजपा के साथ जाने के लिए उन्होंने अपने एक खास नेता को इस काम के लिए रिजर्व रखा है।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में गठबंधन बनाकर बिहार की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment