पटना में एनआईए ने गजवा-ए-हिंद मामले में चलाया चेकिंग अभियान

Last Updated 18 Oct 2022 09:43:28 PM IST

फुलवारीशरीफ निवासी मरगुब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद गजवा-ए-हिंद मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को बिहार के पटना जिले में तीन जगहों पर छापेमारी की।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)

मरगुब अहमद दानिश राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और सोशल मीडिया पर प्रभावशाली युवाओं के कट्टरपंथ में शामिल था। मामला शुरू में फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली।

एनआईए अधिकारी ने कहा- जांच से पता चला है कि आरोपी मरगुब अहमद दानिश एक आत्म-कट्टरपंथी व्यक्ति था और उसके द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद के जरिए कई विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था। इस समूह में कश्मीर में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की ²ष्टि से महिमामंडित किया जा रहा था। उसने गजवा-ए-हिंद बीडी के नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और हिंसा के माध्यम से भारत पर जीत का प्रचार कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आरोपी और संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment