बिहार में IPS अफसर के ठिकानों पर छापा, पटना से पूर्णिया तक पुलिस महकमे में हड़कंप

Last Updated 11 Oct 2022 11:50:48 AM IST

बिहार में एक भ्रष्‍ट आईपीएस अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है।


बिहार के पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक दया शंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को उनके सरकारी आवास सहित कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की।

विजिलेंस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सरकारी आवास, दफ्तर के अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत कई थाना प्रभारियों के ठिकानों पर भी विभिन्न टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छापेमारी में विजिलेंस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह छापेमारी की जा रही है ।

एक अधिकारी ने बताया कि उनके पूर्णिया और पटना स्थित कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है।

पूर्णिया एसपी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment