कांग्रेस में विलय की सलाह दी, BJP के लिए कर रहे काम; प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार का पलटवार

Last Updated 08 Oct 2022 04:59:38 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं।


उन्होंने और आगे बढ़ते हुए यह तक कहा कि उनसे जो बुलवाया जा रहा वह बोल रहे हैं।

नीतीश कुमार शनिवार को प्रशांत किशोर के जनसुराज यात्रा को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनका राजनीति से कोई मतलब नहीं है और वह सिर्फ कुछ बोलने के लिए अपना बयान देते रहते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है।

मुख्यमंत्री ने साफ लहजे में कहा कि उन्होंने उन्हें कभी भी मिलने के लिए नहीं बुलाया था बल्कि वह खुद उनसे मिलने आए थे।

जब नीतीश से पत्रकारों ने कहा कि प्रशांत किशोर खुद कह रहे कि उन्हें आपने बुलाया था, पर नीतीश ने कहा कि वह गलत बोल रहे हैं कि मैंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि उन्होंने खुद मुझसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। अब वह जो भी बोल रहे हैं उन्हें बोलने दीजिए। हम लोगों को उनसे कोई लेना देना नहीं है।

नीतीश ने यह भी कहा कि वे तो चार साल पहले जदयू को ही कांग्रेस में मर्ज करने की बात कह रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा उन्हे जो बोलना है, बोलने दीजिए।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment