बिहार : बेगूसराय की सड़कों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 12 को बाइक सवारों ने मारी गोली, 3 की मौत, घायलों की हालत गंभीर
जिले में मंगलवार की शाम दो की संख्या में रहे साइको शूटर्स ने घूम–घूमकर कई जगहों पर निर्दोष लोगों पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी।
![]() बेगूसराय में मंगलवार को बदमाशों की गोली से घायल युवक को देखते अस्पताल के डॉक्टर। |
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये‚ जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि अपराधियों के सामने जो भी शख्स आया‚ उसे उन लोगों ने गोली मार दी। देर रात तक यह सिलसिला जारी रखते हुए दोनों अपराधी पटना की तरफ जाते हुए देखे गये। पुलिस सूत्रों के अनूसार‚ अपराधियों ने अब तक १२ लोगों को गोली मार दी है‚ इनमें बेगूसराय जिले के मल्हीपुर में दो‚ बरौनी थर्मल चौक में तीन‚ बरौनी में दो‚ तेघड़़ा में दो‚ बछवाड़ा में दो एवं पिढौली में एक शख्स को गोली मारी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार‚ बछवाड़़ा थाना क्षेत्र की गोधना पंचायत के गोधना गांव स्थित एनएच २८ पर मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एनएच २८ पर जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया‚ जहां ड़ॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया‚ जबकि एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान तेयाय ओपी के बुरहीवन निवासी ब्रजकिशोर पाठक के पुत्र गौतम कुमार तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी राजेश महतो के पुत्र नीतीश कुमार व बरौनी फ्लैग के अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नीतीश कुमार भारत फाइनेंस कम्पनी में काम करता है।
बछवाड़ा में वह अपना काम पूरा करने के बाद पैसे जमा करने के लिए दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे स्थित अपने कार्यालय जा रहा था।
उसी दौरान बछवाड़़ा की ओर से सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे।
इनमें एक जो मोटरसाइकिल चला रहा था‚ उसने सफेद रंग की शर्ट व काले रंग का पैंट पहन रखा था‚ जबकि पीछे बैठा शख्स पीले रंग की टी शर्ट में था।
गोधना स्कूल के समीप पहुंचते ही इनलोगों ने गोलिया चलानी शुरू कर दीं और तेघरा की ओर चलते बना।
वहां गोली की जद में आने से नीतीश कुमार घायल होकर एनएच 28 सड़क के किनारे गिर पड़़ा।
वहीं‚ बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार को गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
इसके बाद बछवाड़ा व तेघड़ा थाने की सीमा पर गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
तीनों घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर दल–बल के साथ पहुंचे बछवाड़़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी। इधर‚ बाइक सवार अपराधियों ने तेघरा थाना‚ बरौनी थाना‚ चकिया थाना तक राह चलते लोगों को निशाना बनाया।
| Tweet![]() |