शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर अपराधियों का हमला, एक जवान की मौत

Last Updated 07 Sep 2022 11:33:12 AM IST

बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में मंगलवार की देर रात करीब दो बजे छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें एक पुलिस जवान (कांस्टेबल) की मौत हो गई।


शराब की सूचना पर ग्यासपुर इलाके में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई जबकि एक स्थानीय व्यक्ति गोली लगने से घायल बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस ग्यासपुर इलाके में छापेमारी करने गई थी। लौटते समय सड़क किनारे चौराहे पर चार-पांच युवक संदिग्ध स्थिति में दिखे। पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ का प्रयास किया, जिसपर वे भागने लगे।

पुलिस ने भी पीछा किया तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक सिपाही सेराजुद्दीन खान और एक ग्रामीण को गोली लग गई।

सिसवन के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा पुलिस जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।

मृतक पुलिस जवान पटना जिले के मसौढ़ी का बताया जा रहा जा रहा है।


--आईएएनएस

आईएएनएस
सीवान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment