बिहार में पटाखा कारोबारी के घर विस्फोट, 3 की मौत, कई घायल

Last Updated 24 Jul 2022 05:45:42 PM IST

बिहार के सारण जिले में रविवार दोपहर हुए एक विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। विस्फोट खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में रियाज मियां नाम के शख्स के घर में हुआ, जहां भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे।


बिहार में पटाखा कारोबारी के घर विस्फोट, 3 की मौत

बिहार के सारण जिले में रियाज मियां पटाखा कारोबारी है, जो कथित तौर पर शादियों में अवैध रूप से पटाखे बेचता था।

विस्फोट इतना जोरदार था कि उसका घर पूरी तरह से तबाह हो गया जबकि आसपास के छह से ज्यादा घरों में दरारें आ गईं। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मलबे से एक महिला और एक बच्चे सहित तीन शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान होना बाकी है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, मलबे में पांच और लोग फंसे हुए हैं जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

घायलों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment