'बिहार दिवस' के लिए सजधज कर तैयार गांधी मैदान, 'जल-जीवन-हरियाली' थीम पर मनेगा बिहार दिवस

Last Updated 21 Mar 2022 03:42:30 PM IST

बिहार 22 मार्च को 110 वर्ष का हो जाएगा। 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर एक नया राज्य बनाया गया था। यहीं वजह है कि बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है।


'बिहार दिवस' के लिए सजधज कर तैयार गांधी मैदान

पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान 'बिहार दिवस' समारोह के लिए सजधज कर तैयार है।

बिहार दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। 'जल-जीवन-हरियाली' थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कई तरह के समारोहों का आयोजन किया गया है।

इस साल कोरोना की रफ्तार थमने के तीन साल बाद बिहार दिवस समारोह का जश्न मनेगा। तीन दिनों तक चलने वाला मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा। 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह का उद्घाटन करेंगे, जबकि राज्यपाल फागू चौहान 24 मार्च को इसके समापन समारोह में भाग लेंगे।

इस आयोजन के लिए एकबार फिर शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने बताया कि तीन वर्ष बाद बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पटना के स्थानीय गांधी मैदान एवं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर गांधी मैदान पटना में वीईपी पवेलियन, किलकारी पवेलियन, जन शिक्षा पवेलियन एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक पवेलियन तैयार किया गया है, जिसमें तीनों दिन विभिन्न कार्यक्रम संचालित होंगे।

उन्होंने बताया कि पहली बार गांधी मैदान में 500 ड्रोन का एकसाथ प्रदर्शन होगा। जबकि लेजर शो से बिहार की विरासत के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से पुस्तक मेला और पर्यटन विभाग द्वारा बिहारी व्यंजन मेला का आयोजन होगा।

दिल्ली हाट की तर्ज पर पहली बार गांधी मैदान में पटना हाट भी तैयार किया गया है जो आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। हाट में बिहार से जुड़े हस्तशिल्प समेत अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी होगी।

बिहार राज्य पयर्टन निगम द्वारा व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय व्यंजनों से संबंधित विभिन्न फूड स्टॉल लगाए जाएंगे।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment