बिहार : टैंकर और जीप की टक्कर में 3 की मौत, 6 घायल

Last Updated 31 Mar 2021 12:48:02 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक तेल टैंकर और यात्रियों से भरी एक जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम हथुआ लाइन बाजार से यात्रियों को लेकर एक जीप मीरगंज की तरफ जा रही थी, इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे तेल से भरे एक टैंकर से जीप की टक्कर हो गई। दुर्घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए।

जीप पर सवार एक महिला यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बुधवार को तड़के इलाज के क्रम में जीप चालक सुरेश मांझी और एक अन्य महिला यात्री ने भी दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस
गोपालगंज (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment