बिहार की जेलों में पड़ा छापा, मिले कई आपत्तिजनक सामान

Last Updated 25 Nov 2020 12:12:41 AM IST

बिहार की सभी जेलों में प्रतिबंधित सामग्री की तलाशी एवं सुरक्षा की सघन समीक्षा के उद्देश्य से आज सुबह की गई छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।


बिहार की जेलों में पड़ा छापा, मिले कई आपत्तिजनक सामान

कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने यहां बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य की सभी केंद्रीय एवं मंडल कारा में मंगलवार सुबह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उपकारा में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि इस क्रम में राज्य के अधिकांश जेलों से कोई प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं की गई है।

श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्य रूप से छपरा एवं जहानाबाद मंडल कारा से पांच-पांच, दाउदनगर उपकारा से चार, सासाराम, गोपालगंज एवं नवादा मंडल कारा से एक-एक समेत अन्य सभी काराओं से कुल 13 मोबाइल फोन चार्जर, तीन सिम कार्ड, दो पेन ड्राइव, 32 पुड़यिा में 250 ग्राम खैनी, 14 पुड़यिा लगभग पांच ग्राम गांजा, चार चाकू एवं अन्य सामग्रियां बरामद की गई।
कारा महानिरीक्षक ने बताया कि आपत्तिजनक सामग्रियों के जेल में प्रवेश के लिए दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिन बंदियों के पास से आपत्तिजनक सामग्रियों की बरामदगी हुई है उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
श्री मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष सभी जेलों में चलाए गए तलाशी अभियान में बरामद की गई प्रतिबंधित सामग्रियों की तुलना में इस बार आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी में भारी कमी आई है।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment