बिहार : गंगा नदी में नाव पलटी, 1 महिला की मौत, 10 लापता
बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई।
![]() |
इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि 10 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। गोपालपुर के थाना प्रभारी मणि पासवान ने बताया कि नवगछिया के गोपालापुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव से मजदूर और किसान गंगा पार दियारा स्थित अपने खेतों में काम के लिए एक नाव पर सवार होकर निकले थे, तभी तीनटंगा घाट से कुछ दूरी पर आगे नाव तेज धारा में डूब गई।
उन्होंने बताया कि इस नाव में करीब 50 से 60 लोग सवार थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद अधिकांश लोग तैरकर बाहर सुरक्षित निकल आए, लेकिन अभी भी 7 से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक महिला का शव बरामद किया गया है तथा अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
| Tweet![]() |