बिहार चुनाव : ललन यादव कांग्रेस के पटना साहिब, बांकीपुर के सह-समन्वयक नियुक्त

Last Updated 31 Oct 2020 06:04:48 PM IST

बिहार कांग्रेस कमिटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिहार विधानसभा चुनाव में सुल्तानगंज से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार ललन यादव को इस चुनाव के लिए पटना के बांकीपुर और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-समन्वयक (को-कॉर्डिनेटर) नियुक्त किया है।


झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वार रूम के चेयरमैन अजय कुमार ने बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन यादव को बांकीपुर और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का को-कॉर्डिनेटर नियुक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस महागठबंधन एक प्रगतिशील बिहार के भविष्य को गढ़ने के लिए कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में पार्टी को अनुभव, सहयोग और समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "इससे पहले, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री जरिता को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।"

उल्लेखनीय है कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र हॉटशीट बनी है, जहां से कांग्रेस ने पटना साहिब के पूर्व सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के नितिन नवीन यहां से चुनाव मैदान में हैं।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होना है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment