झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू की जमानत याचिका की खारिज

Last Updated 23 Feb 2018 03:09:53 PM IST

झारखंड हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जमानत देने से आज इंकार कर दिया.


झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका (फाइल फोटो)

न्यायाधीश अप्रेश कुमार सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यादव यदि आधी सजा काट चुके होते तो उनको जमानत देने पर विचार किया जा सिकता था. लेकिन अभी उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती.

यादव के वकील ने कहा कि यादव की उम्र काफी अधिक हो चुकी है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. इसलिए उनकों जमानत दी जाए. सीबीआई वकील ने हालांकि इसका पूरजोर विरोध किया.

सीबीआई की विशेष अदालत ने गत वर्ष 23 सितंबर को यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी. अदालत ने चारा घोटाले के नियमित मामला 64ए/96 में यह आदेश सुनाया था जिसमें देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी थी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment