नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास की प्रतिमा का अनावरण किया

Last Updated 06 Mar 2017 07:15:37 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कंकड़बाग मुहल्ला में पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास की आदमकद प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

कंकड़बाग मुहल्ला के एमआइजी कॉलोनी के समीप लोहियानगर स्थित राम सुन्दर दास पार्क में दास की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नीतीश ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
    
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी पसाद यादव ने भी दास की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
    
इस मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के पुत्र मृत्युंजय कुमार एवं संजय कुमार, पुत्रवधु उषा कुमारी, पूर्व विधान पाषर्द विशुनदेव राय, पूर्व विधायक सतीश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


   
दास का निधन 6 मार्च 2015 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था और वे जनता पार्टी सरकार में वर्ष 1979 में बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.
    
दास ने वर्ष 2009 में हाजीपुर :सुरक्षित: विधानसभा सीट से रामविलास पासवान को हराया था, पर 2014 के लोकसभा चुनाव में वे पासवान के हाथों पराजित हुए थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment