बिहार विधानसभा में पेपर लीक मामले को लेकर राजग ने किया हंगामा

Last Updated 28 Feb 2017 03:23:35 PM IST

बिहार विधानसभा में राजग के सदस्यों ने बिहार कमर्चारी चयन आयोग (बीएसएससी) के लिपिक संवर्ग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच और महागठबंधन सरकार के मंत्रियों को बर्खास्त करने को लेकर हंगामा किया.


(फाइल फोटो)

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने अपने सीट से खडे होकर प्रश्नकाल को स्थगित कर बीएसएससी के लिपिक संवर्ग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर चर्चा कराने की मांग की.
    
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उनकी मांग को ठुकराने पर भाजपा के साथ राजग के अन्य सदस्य सदन में इस मामले की सीबीआई जांच कराने तथा महागठबंधन सरकार के उन मंत्रियों को बर्खास्त करने को लेकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे, जिनके द्वारा गिरफ्तार बीएसएससी अध्यक्ष से अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में अनुशंसा करने की चर्चा है.
    
विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल जारी रहा और राजग के जिन सदस्यों का नाम प्रश्न के लिए पुकारा गया उन्होंने अपने प्रश्न नहीं पूछे और सदन के बीच में जमे रहे.
    
विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के सदन में पहुंचने पर और हंगामा तेज कर दिया और सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के पूर्व स्थगित होने से पहले राजग के कुछ सदस्यों ने रिपोटर्स के टेबिल को उलट दिया और कुछ कागजों को हवा में उछाल दिया.


    
बिहार विधान परिषद की आज की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा सदस्य लालबाबू ने बिहार कृषि विविद्यालय में बहाली में अनियमितता बरतने वाले पूर्व कुलपति और वर्तमान में जदयू विधायक मेवालाल चौधरी तथा दलित छात्रा के साथ कथित यौन शोषण करने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेता ब्रजेश पांडेय और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लाए गए अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा कराए जाने की मांग की.
    
उपसभापति हारून रशीद द्वारा उनकी मांग को अस्वीकृत कर दिए जाने पर प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में भाजपा सदस्य सदन के बीच में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे जिसके फलस्वरूप उपसभापति ने पहले सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की.
    
12.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के अपनी मांग पर अडे रहने के कारण उपसभापति द्वारा पुन: 1.00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की.
    
सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के हंगामा करने पर उपसभापित ने सदन की कार्यवाही भोजनवकाश 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment