अप्रवासी सिख पटना में गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होंगे

Last Updated 07 Dec 2016 04:12:47 PM IST

पटना और पंजाब के प्रमुख गुरुद्वारों में आयोजित होने वाले गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीयों के भाग लेने की संभावना है.


(फाइल फोटो)

संगठन के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां कहा, "सिख धर्म इंटरनेशनल ने अमेरिका और कनाडा के 120 लोगों की राज खालसा यात्रा अमेरिका से गुरुद्वारा श्री पटना साहिब के लिए शुरू की है.

यह यात्रा पटना में सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव मनाएगा."

सिख धर्म इंटरनेशनल के सदस्य अगले दो जनवरी को स्वर्ण मंदिर परिसर से उनकी यात्रा शुरू करेंगे और समारोह में भाग लेने के लिए पांच जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली पटना पहुंचेंगे.



समारोह में शिरकत करने के लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूरोपीय देशों, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और आस्ट्रेलिया से बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय सिख भारत आ रहे हैं.

पंजाब व बिहार की सरकारें पटना और आनंदपुर साहिब एवं अमृतसर(दोनों पंजाब में) में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी कर रही हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment