बिहार में एक करोड़ रूपये का विदेशी शराब बरामद, छह गिरफ्तार

Last Updated 22 Oct 2016 01:45:26 PM IST

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सतर्क उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने पटना के निकट फतुहा थाना क्षेत्र से लगभग एक करोड़ रूपये मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया है.


(फाइल फोटो)

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इनपुट मिली थी कि फतुहा थाना के औद्योगिक क्षेत्र में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है.

इसी आधार पर विभाग की एक विशेष टीम ने संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी की.


      
सूत्रों ने बताया कि विदेशी शराब की बड़ी खेप के पहुंचते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया गया. इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

बरामद शराब पर हरियाणा का स्टीकर लगा हुआ है. शराबबंदी के बाद राज्य में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment