पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ बिहार में एफआईआर

Last Updated 28 Sep 2016 11:38:58 AM IST

बिहार के बारे में सोशल मीडिया पर 'अपमानजनक' टिप्पणी के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मरक डेय काटजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.


मरक डेय काटजू

यह FIR जनता दल (युनाइटेड) के विधायक नीरज कुमार ने दर्ज कराई है.

विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि काटजू की टिप्पणी ने बिहार, देश और विदेश में रह रहे करीब 10.5 करोड़ बिहारियों को आहत किया है. इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

काटजू ने सोमवार को अपनी एक व्यंगात्मक पोस्ट में पाकिस्तान को कश्मीर समस्या के हल के लिए एक पैकेज की पेशकश करते हुए कहा था कि पड़ोसी मुल्क यदि कश्मीर लेना चाहता है तो उसे साथ में बिहार को भी लेना होगा.

काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था, यह एकमुश्त सौदा है. आपको पूरा पैकेज लेना होगा या कुछ भी नहीं। चाहे आप बिहार और कश्मीर दोनों लें या कुछ भी नहीं. हम आपको अकेले कश्मीर नहीं देंगे.



 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment