बिहार में गंगा किनारे स्थित गांवों को बाढ़ की चेतावनी

Last Updated 20 Aug 2016 11:57:59 AM IST

बिहार में गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है.


बिहार में बाढ़ की चेतावनी
केन्द्रीय जल आयोग ने गंगा के मैदानी भाग में स्थित जिलों को चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले एक से पांच दिन में जलस्तर में वृद्धि हो सकती है.
    
शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण पानी पटना, बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, सारण, वैशाली, भागलपुर और समस्तीपुर जिलों के नदी डूब क्षेत्र में घुस रहा है.
    
बयान के अनुसार, पटना, वैशाली और गोपालगंज जिलों में पहले से तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों को सचेत कर दिया गया है जबकि राष्ट्र आपदा मोचन बल को पटना और भागलपुर में सचेत किया गया है.
    
बयान में कहा गया है, गंगा और चार अन्य नदियां पुनपुन, घाघरा, कोसी और बूढ़ी गंडक पटना, भागलपुर तथा बक्सर जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
    
सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समुचित संख्या में नावों का प्रबंध करें तथा राहत शिविर खोलें.
    
जिलाधिकारियों को मोबाइल मेडिकल टीमें तैयार रखने को कहा गया है. इन टीमों के पास पेयजल शुद्धीकरण के लिए ‘हैलोजन’ की गोलियां और अन्य राहत सामग्री होनी चाहिए.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment