टॉपर्स घोटाले से बिहार की छवि हुई खराब : रूडी

Last Updated 29 Jun 2016 02:17:37 PM IST

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद टॉपर्स फर्जीवाड़ा से देश में राज्य की छवि खराब हुई है


(फाइल फोटो)

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद टॉपर्स फर्जीवाड़ा से देश में राज्य की छवि खराब हुयी है

रूडी राज्य सरकार बिहार की बिगड़ती छवि पर अंकुश लगाना नहीं चाहती है.  रूडी ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व यहां कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की पहले बड़ी पहचान थी और यहां के छात्र- छात्राओं की र्चचा पूरे देश में होती थी.
 
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद शिक्षा माफिया सक्रिय हो गये जिसका परिणाम टॉपर्स फर्जीवाड़ा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के ही छात्र-छात्राएं राज्य के बाहर शिक्षा पाकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम रौशन कर रहे हैं. बिहार में अब ऐसी क्या बात हो गयी कि शिक्षा का स्तर इतना गिरगया है

उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे होनहार हैं और उनमें हुनर की कमी नहीं है. रूडी ने कहा कि टॉपर्स घोटाला के कारण देश से बाहर रहने वाले बिहारी मूल के लोगों को गहरा आघात लगा है.

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर में रह रहे बिहार के लोगों की इस आघात को शायद समझने के लिए तैयार नहीं हैं. नीतीश कुमार बिहार की बिगड़ती छवि पर अंकुश लगाना नहीं चाहते है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment