बिहार में शराबबंदी के मद्देनजर ईआईबी होगा सशक्त

Last Updated 29 Apr 2016 01:55:11 PM IST

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उत्पाद इंटेलिजेंस ब्यूरो को सशक्त किए जाने को मंजूरी दी.


(फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने नई उत्पाद नीति-2015 के कार्यान्वयन के लिए निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अंतर्गत काम करने वाले 'एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो' (ईआईबी) के सशक्तिकरण के लिए राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की.

उन्होंने बताया कि इसके तहत उत्पाद उपायुक्त और सहायक उत्पाद आयुक्त का एक-एक पद, उत्पाद निरीक्षक के दो पद और सहायक उत्पाद निरीक्षक के पांच पद सृजत किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप 2015-30 को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. ब्रजेश ने बताया कि जापान में संपन्न तीसरे आपदा जोखिम न्यूनीकरण सम्मेलन में वर्ष 2015 से 2030 तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए रोडमैप तैयार किये जाने का निर्णय किया गया था.

इस सम्मेलन में 132 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. बिहार का रोडमैप इसी आधार पर बनाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment