लालू के बेटे तेजस्वी ने नीतीश को बताया अपना ‘राजनीतिक गुरु’

Last Updated 08 Feb 2016 12:40:46 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताते हुए कहा कि उनसे वह सुशासन के गुर सीख रहे हैं.


नीतीश से सुशासन के गुर सीख रहे हैं तेजस्वी (फाइल फोटो)

पटना में बिहार विधानसभा के स्थापना समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहली बार निर्वाचित होकर आए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता चलना-बोलना सिखाते हैं. हमारी कोशिश होगी कि आप सभी से ज्ञान प्राप्त करें और इसका उपयोग राज्य के सर्वांगीण विकास में करें.

उन्होंने सदन में पूर्व जीतते आए सदस्यों को ‘अभिभावक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे भी सीख लेने की कोशिश करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का अपना तरीका है जिनको वह अपने गुरु के तौर पर देखते हैं तथा उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर तौर पर कार्य कर रही हैय

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा की स्थापना समारोह के अवसर पर आयोजित विधानमंडल के सदस्यों के प्रबोधन के दो दिवसीय कार्यक्रम सदन में उनके साथ-साथ पहली बार आए नौजवान सदस्यों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है और वह इसको लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. इस मौके का सभी युवा सदस्यों को लाभ उठाना चाहिए.

तेजस्वी ने सदस्यों से अपने व्यवहार को बेहतर बनाने तथा नकारात्मक सोच को छोड़कर राज्य की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास करें. हम लोगों को ऐसा व्यवहार करना चाहिए जिसका प्रभाव जनता में जाए. पथ निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री तेजस्वी ने बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक्ज़ीविशन रोड स्थित नवनिर्मित फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment