पटना में नहीं बनने दूंगा मेट्रो रेल परियोजना: नीतीश

Last Updated 03 Feb 2016 12:29:30 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को हर कीमत पर बनाये रखने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि वह पटना में मेट्रो रेल परियोजना नहीं बनने देंगे.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कुमार ने जमानियां में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पटना शहर ऐतिहासिक धरोहर है और पूर्व में इसे पाटलिपुत्र कहा जाता था. वह वहां मेट्रो रेल परियोजना को तब तक मूर्तरुप नहीं लेने देंगे जब तक कोई ऐसी तकनीक ना आ जाए, जो जमीन के अंदर पटरी बिछाने के लिये होने वाली खोदाई से पटना की ऐतिहासिक सम्पदा को सुरक्षित रख सके.



उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को अक्षुण्ण रखना उनकी प्राथमिकता है. कुमार ने सम्राट अशोक के विचारों को आत्मसात करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में अब अशोक जयन्ती पर अवकाश रहेगा.

गौरतलब हो कि नीतीश के इस कार्यक्रम को महागंठबंधन का यूपी में विस्तार का आगाज समझा जा रहा है. नीतीश कुमार ने यूपी में आज संबोधन करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी और पार्टी की उपस्थिति दर्ज करा दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment