RJD के बिहार बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे समर्थक

Last Updated 27 Jul 2015 11:22:28 AM IST

जातिगत जनगणना के आंकड़े को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद के आह्वान पर बिहार बंद का असर सुबह से ही दिखाने लगा है.




(फाइल फोटो)

राजधानी पटना में अधिकांश दुकानें बंद हैं और सड़क पर भी यातायात आम दिनों की तुलना में बेहद कम है.

पटना के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया. वीरचंद पटेल पथ पर राजद प्रदेश कार्यालय के सामने राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. बंद समर्थक कई जगहों पर यातायात को बाधित करने के लिए धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं.

सहरसा में बंद समर्थकों ने एनएच 107 और कटिहार के कुरसेला में एनएच 31 जाम कर दिया है जिसके कारण एनएच के दोनों छोर पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी है.

गौरतलब है कि राजद ने बंद से जरूरी सेवाओं, जैसे दवा दुकानों, अस्पताल, एंबुलेंस, बच्चों के स्कूल और स्कूली बसों तथा रेल सर्विस को मुक्त रखा है.

बंद को सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का भी समर्थन प्राप्त है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment