मोतिहारी का आर्यन इंटर कॉमर्स टॉपर

Last Updated 27 May 2015 10:53:03 AM IST

इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉमर्स संकाय में एमएस कॉलेज मोतिहारी के आर्यन ने राज्य भर में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है.


आर्यन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉमर्स संकाय में एमएस कॉलेज मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के आर्यन ने राज्य भर में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. आर्यन ने 500 में 418 अंक प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया है.

इसके अलावा कोशी कॉलेज खगड़िया के अमन अग्रवाल 414 अंक लाकर सूबे में दूसरे स्थान पर रहे. दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

इनमें गया कॉलेज, गया की पारूल सिन्हा (410 अंक) और केएसआरआई कॉलेज, सरायरंजन, समस्तीपुर की प्रेरणा कुमारी (410) शामिल हैं.

इस वर्ष इंटर वाणिज्य संकाय के टॉप टेन में पटना जिले के चार छात्र-छात्राओं ने जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने परीक्षा परिणाम घोषित किया.

इस मौके पर उन्होंने समिति की ओर से सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस वर्ष हुई इंटर वाणिज्य में 75220 (90.55 प्रतिशत) विद्यार्थियों ने उत्तीर्णता हासिल की.

इनमें छात्रों की संख्या 54209 (89.47 प्रतिशत) एवं छात्राओं की संख्या 21011 (93.46 प्रतिशत) है. यानी इस वर्ष छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों की सफलता से अधिक है.

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 26407 (31.79 प्रतिशत) रही, जबकि 43,699 (52.60 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की.

4977 (5.99 प्रतिशत) विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल की. वहीं 7108 (8.55 प्रतिशत) परीक्षार्थी असफल एवं 677 (0.81) परीक्षार्थियों का परिणाम लंबित है.

मंगलवार को जारी किये गये रिजल्ट में मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के रामदूत राघव 409 अंक व बहादुरगंज कॉलेज, किशनगंज के दुलार चंद मंडल ने भी 409 अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे. श्री शंकर कॉलेज, सासाराम, रोहतास के अविनाश कुमार ने 408 अंक प्राप्त कर सूबे में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.

इस वर्ष इंटर वाणिज्य संकाय में कुल 83066 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें छात्रों की संख्या 60586 एवं छात्राओं की संख्या 22480 है. परीक्षा के दौरान 1463 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे एवं 60 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment