पप्पू ने बिहार में तीसरे मोर्चे की पैरवी की

Last Updated 22 May 2015 09:28:20 PM IST

सांसद पप्पू यादव ने भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में राजग और लालू नीत राजद के खिलाफ तीसरे मोर्चे की जरूरत है.




सांसद पप्पू यादव (फाइल)

  
लालू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मतभेद बढ़ने की पृष्ठभूमि में पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता की भागीदारी वाले किसी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है.
   
यादव ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से आग्रह किया कि वह उनसे हाथ मिलाएं.
   
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह कांग्रेस, वाम दलों, मांझी तथा उनकी नवगठित पार्टी जन क्रांति अधिकार मोर्चा के गठबंधन के पक्ष में हैं.
   
यादव ने कहा, ‘‘बिहार को तीसरे विकल्प की जरूरत है. वहां जाति और परिवार (राजद) का शासन बहुत हो चुका और बिहार सांप्रदायिकता (राजग) नहीं चाहता है.’’
   
उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं.
   
पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने लालू से हाथ नहीं मिलाया होता तो उनको इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment