बंदरों का इंतकाम भारी पड़ रहा है ट्रेन ड्राइवरों पर

Last Updated 01 Apr 2015 05:26:03 AM IST

बिहार चंपारण में एक सप्ताह पहले एक ट्रेन के नीचे आने से बंदर की मौत के बाद से इस ट्रेक पर ट्रेन चलाना ट्रेन ड्राइवर्स को खासा भारी पड़ रहा है.


बंदरों का इंतकाम भारी पड़ रहा है ट्रेन ड्राइवरों पर

बंदर साथी की मौत का बदला लेने के लिए ट्रेन देखते ही ड्राइवरों पर हमला बोल देते हैं अब तो डर के मारे ट्रेन ड्राइवर भी इस रूट पर जाने से घबराने लगे हैं.

घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मिकी नगर रेलवे स्टेशन की है. जहां एक बंदर की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई थी. जिसके बाद से उसके साथी बंदर वहीं स्टेशन पर रुके हुए हैं. पिछले एक सप्ताह में बंदर बदला लेने के लिए अभी तक तीन ट्रेन ड्राइवरों पर हमला कर चुके हैं.

बदला लेने के लिए बंदरों ने शनिवार को एक मालगाड़ी के ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिसे बाद में रेलवे कर्मचारियों ने बचाया. उसके बाद बंदरों ने एक अन्य मालगाड़ी के ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिसने अपने ट्रेन के इंजन में खुद को बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

बंदरों ने एक अन्य और मालगाड़ी के ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिसने स्टेशन स्टाफ को वॉकी-टॉकी पर मैसेज भेजा. अब ट्रेन ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment