प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से मिलेंगे मांझी

Last Updated 16 Feb 2015 09:33:05 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल सकते हैं.


मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा में आगामी 20 फरवरी को विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले मांझी की प्रधानमंत्री और अमित शाह से ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. मांझी भाजपा आलाकमान से बहुमत साबित करने के दौरान समर्थन देने की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली मुलाकात की.

मांझी के निकट के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात शिष्टाचार वश थी क्योंकि दोनों दिल्ली में थे, जबकि सिंह से वह बिहार में नक्सलवाद की समस्या के संदर्भ में उनके आवास पर मिले.

मांझी विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले कैबिनेट का विस्तार करना चाहते थे और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को त्रिपाठी के समक्ष उठाया लेकिन राज्यपाल की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.

जदयू का मांझी धड़ा और भाजपा पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं ताकि विश्वास मत पर मतदान के दौरान भाजपा उनकी सरकार का समर्थन कर दे. बहरहाल, भजापा ने कहा है कि वह सदन के पटल पर ही आखिरी फैसला करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment