गया में नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग

Last Updated 30 Sep 2014 02:07:32 PM IST

नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के हथियारबंद दस्ते ने एक पोकलेन मशीन युक्त वाहन और एक ट्रक को आग में आग लगा दी.


आग (फाइल)

बिहार के गया जिले के आमस और शेरघाटी थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के हथियारबंद दस्ते ने सोमवार की रात एक पोकलेन मशीन युक्त वाहन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
    
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने मं बताया कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के हथियारबंद दस्ते ने आमस थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव स्थित बालू घाट के समीप मौजूद एक बालू ठेकेदार के, पोकलेन मशीन युक्त वाहन को आग के हवाले कर दिया.
    
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बीती रात ही शेरघाटी थाना अंतर्गत बहेरिया बिगहा गांव में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के एक ट्रक में आग लगा दी. यह कंपनी बहेरिया बिगहा गांव से हरना गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कर रही है.
    
लेवी (अवैध राशि) नहीं मिलने पर नक्सलियों ने इन दोनों वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने आमस और शेरघाटी थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment