बुद्ध बनेंगे भारत के टूरिज्म ब्रांड

Last Updated 22 Sep 2014 05:04:47 PM IST

केन्द्र और केन्द्र सरकार भगवान बुद्ध को ‘टूरिज्म ब्रांड’ बनाकर बौद्ध पर्यटन के जरिए भारत तथा बिहार के अर्थतंत्र को मजबूत करना चाहती है.


बुद्ध (फाइल)

थाईलैंड (स्लीपिंग व लाफिंग बुद्ध) व श्रीलंका (गेट्वे ऑफ बुद्धिज्म) जैसे छोटे देश बुद्ध को आधार बनाकर बौद्ध पर्यटन के जरिए धनधान्य हो गए हैं.

केन्द्र और बिहार सरकार यह मानकर चल रही है कि हमारे देश और प्रांत में साक्षात बुद्ध विद्यमान हैं तब क्यों नहीं बुद्ध को ब्रांड बनाकर अपने देश में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा दिया जाय.

बिहार पर्यटन के सहायक निदेशक रईस आजम और मनहर सती बताते हैं कि फिलहाल अपने यहां दस लाख बौद्ध पर्यटक प्रतिवर्ष आते हैं. बुद्ध को ब्रांड बनाकर इनकी संख्या दोगुना करने का लक्ष्य है.



यही कारण है कि इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कॉन्क्लेव में इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर, ओपीनियन मेकर्स और मीडिया पर्सनालिटी को आमंत्रित किया जा रहा है.

ये लोग 34 देशों में हमारे देश के भगवान बुद्ध से जुड़े बौद्ध पर्यटन स्थल की ब्रांडिग करेगे. इसके बाद निश्चित रूप से भारत में खासकर बिहार और बोधगया में विश्वभर के बौद्ध श्रद्धालुओं के आगमन में इजाफा होगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment