मंगलवार को थमेगा प्रचार का शोर

Last Updated 19 Aug 2014 02:39:06 PM IST

विधान सभा की दस सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जायेगा.


बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार

मोहनियां (सुरक्षित), बांका, भागलपुर, परबत्ता, मोहिउद्दीनगर, जाले, राजनगर (सुरक्षित), नरकटियागंज, छपरा और हाजीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 अगस्त को उप चुनाव होगा.

मतगणना 25 अगस्त को होगी. प्रचार के अंतिम दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, विभिन्न पार्टियों के नेताओं दर्जनों चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.



चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक लग जायेगी. सीमा सील कर दी जायेगी. इस उप चुनाव में कुल 94 उम्मीदवार चुनावी दंगल में खम ठोक रहे हैं.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment