बिहार के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा कावड़ियों को बस ने कुचला, 12 की मौत, स्थानीय विधायक और पुलिस के बीच झड़प

Last Updated 29 Jul 2014 09:07:50 AM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 12 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए.


औरंगाबाद में कावड़ियों को बस ने कुचला, 12 की मौत

घटनास्थल से मृतकों का शव उठाने को लेकर स्थानीय विधायक रश्मि ज्‍योति और पुलिस अफसरों के बीच तीखी नोंकझोक हुई.

कहा जा रहा है कि गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि विधायिका ने एसपी उपेन्द्र शर्मा पर चप्पल तक उठा लिया.

काफी हंगामे के बाद जब डीएम ने मुख्यमंत्री से बात कर मुआवजे का एलान किया तब जाकर लोग शांत हुए और जाम हट सका. डीएम नवीन चन्द्र झा ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को ढाई लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि भारी वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे सो रहे कांवड़ियों पर चढ़ गया. सो रहे कांवड़ियों को रौंदने के बाद कंटेनर एक खड़ी बस से जा टकराया जिसमें कुछ अन्य कांवड़िए आराम कर रहे थे.

शर्मा ने बताया कि 12 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई . ये तीर्थयात्री झारखंड के देवघर मंदिर से लौटने के दौरान रास्ते में आराम कर रहे थे. यह हादसा औरंगाबाद शहर से करीब दस किलोमीटर दूर और राजधानी पटना से 160 किलोमीटर दूर मुफसिल पुलिस थाना इलाके में हुआ.

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ कांवड़ियों को गया में मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये लोग देवघर से भगवान शिव को जल चढ़ाने के बाद देवगढ़ से रोहतास जिले के डेहरी उपमंडल में अपने घरों को लौट रहे थे.

 

 

 

 

 



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment