आरजेडी के सांसद प्रभुनाथ सिंह कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

Last Updated 23 Apr 2014 08:12:28 PM IST

बिहार के बाहुबली सांसद और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं.


आरजेडी के सांसद प्रभुनाथ सिंह (फाइल)

आरजेडी के सांसद प्रभुनाथ सिंह पर भड़काऊ भाषण देने और जिले के डीएम कुंदन कुमार को धमकी देने का आरोप है.
इनके खिलाफ दर्ज दोनों प्राथमिकी में पुलिस के अनुरोध पर छपरा कोर्ट से सोमवार को ही उनके खिलाफ गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. सीजेएम कोर्ट से वारंट से संबंधित आदेश सीजेएम एके झा ने दिया.

अब पुलिस किसी भी वक्त उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सांसद के अलावा उनके निजी सचिव जीतेन्द्र कुमार सिंह पर भी वारंट जारी किया गया है.

इससे पहले प्रभुनाथ सिंह के अधिवक्ता पुण्डरीक सहाय और नीरज श्रीवास्तव की ओर से अग्रिम जमानत से संबंधित दिए गए आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला जज नवनीत कुमार पांडेय ने जमानत देने से मना कर दिया और सीजेएम कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट पर भी रोक लगाने से इंकार कर दिया.

प्राथमिकी में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के मना करने के बावजूद उनपर बैरिकेडिंग तोड़ने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने, धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment