कास्त्रो भाइयों ने दिए विरोधाभासी बयान

Last Updated 23 Apr 2009 12:17:32 PM IST


हवाना। क्यूबा में राउल और फिदेल कास्त्रो वाशिंगटन के साथ संबंधों के बारे में परस्पर विरोधी बयान दे रहे हैं। राउल वाशिंगटन के साथ संबंध सुधारने के लिए तैयार हैं तो फिदेल इस विचार से जरा भी सहमत नहीं हैं। क्यूबा के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति के इस मिश्रित रूख से प्रश्न यह उठ रहा है कि क्या यह साम्यवादी देश तेजी से आगे बढ़ने से बचना चाहती है या वे इस दिशा में होने वाली बातचीत के पूर्व ऐसी बात कर कोई फायदा उठाना चाहते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने क्यूबा के इस रूख पर कल कांग्रेस में कहा कि ओबामा प्रशासन क्यूबा के साथ बातचीत करने को तैयार है हालांकि यह सरकार ऐसी सरकारों में से एक है जिनके साथ आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। फिदेल के अपने भाई के विचार के उलट भावना वाले एक लेख का उल्लेख करते हुए हिलेरी ने कहा कि मैं समझती हूं कि आप देख सकते हैं कि इस पर एक बहस शुरू होने वाली है। दोनों भाइयों के इन परस्पर विरोधी बयानों पर क्यूबा के कुछ असंतुष्टों ने भी नकारात्मक टिप्पणी दी है। क्यूबाई राजनीतिक बंदियों की पत्नियों और माताओं के हितों के लिए काम करने वाली हवाना आधारित एक संस्था की संस्थापक मिरियम लेवा ने कहा राउल और फिदेल विरोधाभासी बात कह रहे हैं। यह सरकार चलाने का तरीका नहीं है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment