मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रायल्स का मैच र

Last Updated 21 Apr 2009 11:03:15 PM IST


डरबन। सचिन तेंदुलकर के बल्ले का कमाल और शेन वार्न की उंगलियों का जादू देखने के लिये लगभग तीन घंटे तक छाते के नीचे इंतजार करने वाले सैकड़ों दर्शकों को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रायल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मैच आज यहां बारिश के कारण रद्द होने से निराश घर लौटना पड़ा। भारतीय मूल के लोगों की अधिकता वाले शहर डरबन में स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद ढाई बजे से ही बारिश शुरू हो गयी थी जो बीच में रुक रुककर होती रही। मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रायल्स मैच में टास भी नहीं हो पाया और अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे स्थानीय समयानुसार सात बजे मैच रद्द करने का फैसला करके दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया। इससे पिछले चैंपियन राजस्थान रायल्स ने आईपीएल के दूसरे सत्र में अपना खाता खोला जबकि मुंबई इंडियन्स अब दो मैच में तीन अंक लेकर अंकतालिका में चोटी पर पहुंच गया है। मुंबई इंडियन्स ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रन से हराया था। उसकी टीम डरबन में ही रुकी रहेगी जहां उसे 25 अप्रैल को डेक्कन चार्जर्स से अपना अगला मैच खेलना है। राजस्थान रायल्स की इस साल भी अच्छी शुरुआत नहीं रही थी और उसे पहले मैच में बेंगलूर रायल चैलेंजर्स ने 75 रन से करारी शिकस्त दी थी। वार्न की अगुवाई वाली टीम को अब अगला मैच 23 अप्रैल को केपटाउन में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है। विदित हो कि इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को वर्षाबाधित मैच में आज डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर किंग्स इलेवन पंजाब पर 11 रन से जीत मिली थी। बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका। मैच के दौरान दो बार बारिश के कारण बाधा पड़ी थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment