नस्लभेद मुद्दे पर विराधी देशों को साथ लाने &#

Last Updated 23 Apr 2009 02:44:19 PM IST


जिनेवा। नस्लभेद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा कराए जा रहे सम्मेलन का बहिष्कार कर रहे दस पश्चिमी देशों को साथ लाने का प्रयास करते हुए शीर्ष ईकाई ने कहा है कि वह इन देशों को एकजुट कर नस्लभेद के खिलाफ काम करने के लिए मनाएगा। संराष्ट्र सूत्रों ने बताया कि जिन देशों ने इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया उनमें से कइयों ने अंतिम घोषणा के लिए मसौदा तैयार करने में अपनी भागीदारी दी थी। इसलिए उनके इसमें सम्मिलित होने में कोई विशेष बाधा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में आस्ट्रेलिया कनाडा जर्मनी इसरायल इटली न्यूजीलैण्ड नीदरलैण्ड पोलैण्ड और अमेरिका ने इस आशंका से हिस्सा नहीं लिया कि यह एंटी सेमिटिज्म मंच में तब्दील हो जाएगा। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने सोमवार को अपने भाषण में इसायल के खिलाफ अन्य यूरोपीय देशों से इससे पीछे हटने का आह्वान किया। हालांकि यूरोपीय देशों ने पहले ही सम्मेलन से जुड़े घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर दिए थे जिसे मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसको आपत्ति करने वाले देशों के अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्यों से समर्थन मिल गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment