भारत-पाक वार्ता को अमेरिका का समर्थन

Last Updated 18 Feb 2010 12:58:06 AM IST


बेंगलुरू। पिछले दिनों पुणे में हुए विस्फोट के बावजूद भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी जे. रोमर ने भारत-पाकिस्तान के बीच 25 फरवरी को प्रस्तावित बातचीत का समर्थन किया है। रोमर ने बातचीत की सफलता की उम्मीद भी जाहिर की है। रोमर ने यहां बताया, "बातचीत करना अच्छी बात है। हम हमेशा से भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के पक्ष में रहे हैं। हमारी दृढ़ धारणा यह रही है कि दोनों देशों को सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत करनी चाहिए।" रोमर ने इस बात से इंकार किया कि पाकिस्तान के साथ या किसी अन्य देश के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर अमेरिका भारत पर किसी तरह का दबाव बनाता है। रोमर ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा समस्याओं को दरकिनार करने के बदले उन पर चर्चा करने में विश्वास रखते हैं। उत्तर कोरिया, ईरान और अन्य देशों के साथ ओबामा द्वारा बातचीत जारी रखना उनके इस विश्वास का स्पष्ट उदाहरण है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment